एमजीएम हादसे को लेकर सौरभ विष्णु का उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन, मृतकों के परिजनों को मुआवजा व प्रमाण पत्र की मांग
- newssatyasamachar
- Jun 5
- 1 min read
Updated: Jun 8
जमशेदपुर: गुरुवार को सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ विष्णु के नेतृत्व में डिमना के दर्जनों ग्रामीणों ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य एमजीएम अस्पताल में हुए हादसे में मृतकों के परिजनों को न्याय दिलाना था।

सौरभ विष्णु ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए तीन प्रमुख मांगें रखीं – हादसे के लिए जिम्मेदार अधिकारियों व ठेका कंपनी पर सख्त कार्रवाई, मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख मुआवजा और शीघ्र मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया जाए।
गौरतलब है कि एमजीएम अस्पताल के मेडिसिन बिल्डिंग के पास निर्माण कार्य के दौरान छत गिरने की घटना हुई थी, जिसमें कुछ लोगों की मौत हो गई थी। खुदाई का ठेका हैदराबाद की "केबी प्रोजेक्ट" नामक कंपनी को दिया गया था। सूत्रों के अनुसार, खुदाई से बिल्डिंग की नींव कमजोर हो गई थी, जिसे अस्थायी रूप से बल्लियों के सहारे टिका दिया गया था। यही इस दर्दनाक हादसे का मुख्य कारण बताया जा रहा है।
सौरभ विष्णु ने यह भी बताया कि मृतकों के परिजनों को एक महीने बाद भी न तो मुआवजा मिला है और न ही मृत्यु प्रमाण पत्र जारी हुआ है। उन्होंने साक्षी थाना में लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
– सत्या समाचार







Comments